डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी,इंदौर)
नषीली ड्रग्स ब्राउन शुगर की तस्करी करने व पीने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।
एएसपी श्री अमरेंद्र चौहान ने बताया कि क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना चंदननगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति ब्राउन शुगर सप्लाई कर युवाओ को नशे का आदी बना रहा है जिसकी पतारसी हेतु थाना क्राईम ब्रांच की टीम ने चंदननगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी फरीद उर्फ भय्यू पिता रफीक उम्र 22 साल निवासी ई-सेक्टर चंदननगर इंदौर को नावदा पंथ ब्रिज के नीचे, धार रोड इंदौर से पकडा, जिसके कब्जे से करीब 22 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2,50,000 (दो लाख पचास हजार)रुपये है।
आरोपी फरीद ने पूछताछ मे बताया कि वह स्क्रेप (भंगार) का काम करता है। वह ब्राउन शुगर पीने के लिये चंदननगर मे फूटी कोठी के पास से ब्राउन शुगर खरीद कर लाता था और ब्राउन शुगर पीता था। इसी तरह उसकी नशा करने के दौरान दूसरे लोगो से जान पहचान बढी, जिसके कारण वह उन लोगो को ब्राउन शुगर खरीद कर लाकर पीने के लिये देने लगा और इस तरह वह ब्राउन शुगर बेंचने लगा। आरोपी सस्ते दामो मे ब्राउन शुगर खरीद कर लाता और दोस्तो को 500 रुपये प्रति पुङिया के हिसाब से बेंचने लगा और मुनाफा कमाने लगा । आरोपी पिछले 2 साल से ब्राउन शुगर पी रहा है, और अपने जेब खर्च के लिये ब्राउन शुगर बेंचने का काम भी कर रहा है।
आरोपी को पकङकर थाना चंदननगर के सुपुर्द किया गया। थाना चदंननगर मे आरोपी फरीद उर्फ भय्यू पिता रफीक उम्र 22 साल निवासी ई-सेक्टर चंदननगर इंदौर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 90/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट मे दिनांक 04.02.2020 को अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी फरीद के विरूद्ध थाना चंदननगर मे पूर्व से 10-12 अपराध पंजीबद्ध है जो मारपीट, गाली-गलोज, चोरी व अवैध शराब बिक्री से संबंधित है। आरोपी फरीद से शहर मे बिक रहे मादक पदार्थ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।