डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 19 मार्च, 2020
जिला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर सुश्री अर्यमा सान्याल, डीआईजी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीना, एडीएम श्री वीवीएस तोमर , सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया एवं अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का दौरा किया एवं कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में व्यवस्थाओं का ब्यौरा लिया
उल्लेखनीय है कि, आगामी 21 एवं 23 मार्च को दुबई से इंदौर फ्लाइट आएगी। इस फ्लाइट के समस्त यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग,उनकी उम्र आदि के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में विभाजन, जैसे 60 प्लस, गर्भवती महिलाएं आदि एवं उनके एयरपोर्ट से हॉस्पिटल अथवा होटल जाने के लिए परिवहन परिवहन व्यवस्था की पूर्ण तैयारी है।
कलेक्टर श्री जाटव ने इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल से विभिन्न बिंदुओं पर सूक्ष्मता से चर्चा की तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का फ्लो-चार्ट तैयार कराया जिससे वहां मौजूद प्रत्येक अधिकारी को कार्य-विभाजन तथा कार्य- दिशा की सही समझ रहे एवं किसी भी प्रकार की भ्रामक स्थिति उत्पन्न न हो।
सुश्री सान्याल तथा डॉ. जड़िया ने बताया कि, इमीग्रेशन पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जायेगी जिनमें सिंप्टोमेटिक लक्षण हैं। ऐसे व्यक्तियों को ए- कैटेगरी में रखकर अलग ट्रांसपोर्ट व्यवस्था से एमआरटीबी अस्पताल भेजा जाएगा जहां उनका सैंपल लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की जावेगी। अन्य यात्रियों को भी 24 घंटे के लिए क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में रखा जाएगा जिसके लिए जगतगुरु दत्तात्रेय अस्पताल मैं विशेष रुप से क्वॉरेंटाइन सेंटर विकसित किया गया है।
इसके अतिरिक्त “पे एंड यूज” फैसिलिटी के आधार पर यात्रियों को पूर्व निश्चित प्राइवेट होटेल्स मैं जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी परंतु उन होटल्स में भी 24 घंटे की क्वॉरेंटाइन व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाएगी।
इंदौर केयर्स फॉर यू
कलेक्टर श्री जाटव ने यह संदेश दिया कि इंदौर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं कोरोना से संभावित खतरे से बचाव हेतु ये सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने जगतगुरु दत्तात्रेय अस्पताल का पुन: निरीक्षण किया एवं समस्त व्यवस्थाएं देखी उन्होंने बताया कि यहां महिला, पुरुष, गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग वार्ड सुनिश्चित किए गए हैं। साथ ही डॉक्टर, नर्स एवं स्टाफ के लिए भी सेपरेट रूम की व्यवस्था है। यहां हर प्रकार से साफ-सफाई एवं सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
मॉक ड्रिल से सुनिश्चित होगी संपूर्ण तैयारी
क्वॉरेंटाइन व्यवस्था हेतु लगाई अधिकरियों की ड्यूटी
- कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि पूर्व तैयारी हेतु आज मॉक ड्रिल की जाएगी जिससे 21 एवं 23 मार्च को कोई विषम परिस्थिति न बने तथा किसी भी प्रकार की कमी रह जाने की स्थिति में वह पहले से ही ठीक कर ली जाए। साथ ही क्वॉरेंटाइन व्यवस्था हेतु अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ए.डी.एम श्री बी.बी.एस. तोमर ऐयरपोर्ट तथा अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन जगत गुरू दत्तात्रय अस्पताल हेतु व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किये गये हैं।