*इंदौर:-बाबा यादव*
शासकीय योजनाओं में आवश्यक दस्तावेज के रुप में लगाए जाने वाले आधार कार्ड के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस ने कार्ड निर्माण व उनमें व्याप्त त्रुटियों के सुधार के लिए 22 उप डाकघरों में सेंटर खोल दिए हैं। इसके पहले जीपीओ, नगर कार्यालय व नंदानगर में ही सेंटर संचालित हो रहे थे। यहां दिनभर में बमुश्किल 100 से 125 कार्ड ही बन पाते थे।
पोस्ट ऑफिस अपने मूल कार्य के अलावा अन्य शासकीय कार्यों में भी हाथ बंटा रहा है। रेलवे रिजर्वेशन के बाद आधार कार्ड निर्माण का काम भी पोस्ट ऑफिस को मिला है। सरकार ने इसे नोडल एजेंसी बनाया है, ताकि ईमानदारी से लोगों के काम समय सीमा में हो सकें। अभी तक आधार कार्ड निर्माण व त्रुटि सुधार का काम एमपी आनलाइन के माध्यम से होता है, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पोस्ट ऑफिस ने तीन माह पहले नंदानगर में आधार कार्ड सेंटर खोला था। यहां दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ती है। मात्र एक कर्मचारी को काम का जिम्मा सौंपा गया है, जो बमुश्किल 25 से 30 लोगों के कार्ड बना पा रहा है। इन लोगों को पहले टोकन लेना होता है। भीड़ के निरंतर बढऩे के बाद पोस्ट ऑफिस ने अपने 35 में से 22 उपडाकघरों में उक्त सेवाएं शुरू कर दी है। अगले माह शेष रहे 13 उपडाकघरों में भी सेंटर खोले जाएंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …