डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
एसपी एसटीएफ श्री गीतेश गर्ग ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए
निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, प्र.आर दीपक चाचर एवं आर संजय ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि बडौदा गुजरात के फैजल, सन्ना तथा हनी द्वारा महिदपुर, रतलाम, खाचरोद एवं नागदा में कई वाहन कम दामों पर बेचे है । आरोपी की निशादेही पर अभी तक आरोपी इम्तियाज एवं आदिल को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से 03 टीवीएस एक्सिस 125, 02 एक्टिवा एवं 01 पल्सर वाहन जप्त किए गए है सभी वाहन नए एवं बिना नंबर के है एवं अन्य आरोपियों व वाहनो की धडपकड़ हेतु एस.टी.एफ. की टीम को बडौदा जिला गुजरात एवं रतलाम, खाचरौद, नागदा रवाना किया गया जिनकी गिरफ्तारी उपरांत और कई बडे खुलासे होना शेष है।