*इंदौर:-DNU*
जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 के लिए 3 अगस्त को मतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव निर्भीक मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन के दौरान शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की जानकारी के अनुसार जारी उप-निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2018 तक थी। उक्त चुनाव में दो उम्मीवार मैदान में है। उक्त चुनाव के लिए 55 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 3 अगस्त प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान होगा। मतों की गणना 7 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से की जाएगी और 8 अगस्तको प्रात: 10:30 बजे से मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सात सेक्टर अधिकारी एवं छ: सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …