डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनांक 20 सितम्बर 2020
थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि पुलिस द्वारा कल दिनांक 19/9 /2020 की रात में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविदास नगर में स्थित भैरवनाथ मंदिर परिसर में लगे चंदन के पेड़ को काटकर उसका तना चोरी करने वाले व उसे खरीदने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दि.17/09/2020 की की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उक्त वारदात घटित की थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना हीरा नगर में चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया कर आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर हीरानगर पुलिस द्वारा बब्बू पिता बर्दीचन्द्र बागरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़ीरोल थाना नागदा जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया तथा उससे गहन पूछताछ के आधार पर चोरी का चंदन खरीदने वाले मोहम्मद अमजद मंसूरी पिता हाजी यूसुफ मंसूरी उम्र 37 साल निवासी चंदननगर तथा इमरान मंसूरी पता हाजी यूसुफ मंसूरी उम्र 33 साल निवासी चंदन नगर को भी गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों से चोरी की 65 किलो चंदन की लकड़ी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है जिसका बाजार मूल्य लगभग 3.50 लाख रु है।
आरोपी अमजद मंसूरी थाना चंदननगर का सूचीबद्ध गुंडा है तथा पूर्व में भी चंदन चोरी के प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। पकड़े गए अन्य आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी संबंधित थानों से ली जा रही है।आरोपियों सेअन्य मामलों के संबंध में भी सघन पूछताछ की जा रही है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय, प्रआर. राजाराम जाट, आर. ओमप्रकाश जायसवाल, आर.जितेंद्र मंडलोई,आर. विनोद पटेल, आर.महेन्द्र सिंह, आर. इमरत यादव तथा आर. सुनील बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही है।