Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / 30 लाख रुपए में 2 किलोमीटर नदी की हुई सफाई कान्ह-सरस्वती नदी, प्रशासन ने गिनाई उपलब्धियां

30 लाख रुपए में 2 किलोमीटर नदी की हुई सफाई कान्ह-सरस्वती नदी, प्रशासन ने गिनाई उपलब्धियां

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
कान्ह-सरस्वती नदी को लेकर एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देश के बाद इंदौर प्रशासन ने लगातार काम किया है। प्रशासन ने हाल ही पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 2 किलोमीेटर की नदी क े कार्य को हाथ में लिया था। इस प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यो पर लगातार सवाल उठ रहे थे तो कलेक्टर ने प्रशासन की ओर से किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश कर बेहतर कार्य करने का दावा किया है। कान्ह-सरस्वती नदी के दो किलोमीटर के हिस्से में 30 लाख रुपए खर्च करने का रिकार्ड भी बताया है।
इंदौर की कान्ह-सरस्वती नदी को लेकर लगातार याचिकाकर्ता द्वारा सवाल उठाए जाते रहे है और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया गया था। काम नहीं होने पर कोडवानी धरने पर बैठ जाते थे और अधिकारियों की कार्य करने की इच्छा शक्ति पर सवाल उठाते थे। इस बीच प्रशासन ने कलेक्टर निशांत वरवडे क ी ओर से कान्ह-सरस्वती नदी का एक लेखा-जोखा सार्वजनिक किया है जिसमें 2 किलोमीटर की नदी पर 30 लाख रुपए खर्च कर सार्थक परिणाम आने का दावा किया गया है।
पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लिया
एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासन ने कान्ह-सरस्वती नदी को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में बिजलपुर से तेजपुर गड़बड़ी तक 2 किलोमीटर के गहरीकरण का कार्य हाथ में लिया। इसमें कुल 15 लाख रुपए प्रति किलोमीटर मान से 30 लाख रुपए खर्च आया। यह कार्य 26 दिन में पूरा हुआ। साढ़े तीन हजार डम्पर खाद एवं मिट्टी निकाली गयी।  वर्ष 2007 में एक रात में सवा इंच बारिश होने पर पूरे शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया था। इसमें चार मृत्यु हुई। वर्ष 2009 में एक रात में आधा इंच बारिश होने पर भी शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो कर आपदा स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस वर्ष एक रात में पौने 3 इंच बारिश होने के बाद न तो आपदा की स्थिति बन पायी और न ही इतनी बारिश का असर पता चला।
बीओडी की मात्रा में आया बदलाव
नदी सफाई के बाद  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट आयी, इसमें जो कि सफाई के पूर्व बीओडी की मात्रा नकारात्मक थी अब सकारात्मक परिणाम आ चुके हैं। वर्षा उपरान्त कुछ लघु औद्योगिक इकाईयों की केमिकल वेस्ट आना बंद होने के बाद और सकारात्मक परिणाम सामने आयेगें। नए  परिणाम मिलने के बाद कार्य को और गति दी जायेगी। इसके लिए आगामी एक अगस्त से नई कार्ययोजना बनाकर 5 करोड़ की राशि खर्च कर 30 किलोमीटर क्षेत्र में सरस्वती, फतनखेड़ी और कान्ह नदी के गहरीकरण का काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसके तहत आजाद नगर से कृष्णपुरा तक कान्ह नदी, बिलावली से बद्रीबाग तक फतनखेड़ी नदी तथा बिजलपुर से रामबाग तक सरस्वती नदी का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य हैं। इस कार्य में जनसहयोग, नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा खर्च वहन किया जाएंगा।
*निशांत वरवडे, कलेक्टर इंदौर*

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *