डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता दोहरे हत्याकांड का खुलासा 48 घंटे में कर दिया
वीडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
2 दिन पहले उज्जैन संजय नगर मैं अनिल यादव के घर में उसकी पत्नी सरिता यादव उम्र 40 वर्ष एवं पुत्र अभय यादव उम्र 19 साल की धारदार हथियार से प्राणघातक कई चोटें पहुंचा कर जघन्य ने हत्या कर दी गई थी सूचना मिलते ही थाना चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी विजय पिता श्री राम हटिया संजय नगर की रिपोर्ट पर धारा 302 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर संदेही अनिल यादव के विरुद्ध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया इस जगत में दोहरा हत्याकांड से चार उज्जैन में सनसनी चारों तरफ फैल चुकी थी पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर उज्जैन एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी और सीएसपी करण सिंह रावत द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे आरोपी नेम रितिका सरिता के शरीर पर धारदार हथियार से 13 प्राणघातक चोटी और मृतक अभय यादव के शरीर पर 9 चोटे पहुंचाए इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी की तत्काल धरपकड़ करने के लिए उज्जैन एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एचपी करण सिंह रावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिमनगंज जीतेन्द्र भास्कर सब इंस्पेक्टर रविंद्र कटारे आरक्षक श्याम वरण आरक्षक शैलेंद्र आरक्षक आशुतोष आरक्षक दिनेश बेस आरक्षक राजपाल की टीम गठित की गई टीम के अथक प्रयासों से 48 घंटे के अंतर में ही इस जघन्य हत्या का उज्जैन पुलिस खुलासा करने में कामयाबी है हासिल की है।
बताया जाता है हत्यारा अनिल यादव अपराधी श्रेणी का व्यक्ति हैं पूर्व में भी इसके खिलाफ कई प्रकरण थानों में पंजीबद्ध है बताया जाता है मकान विवाद को लेकर और अगर संबंध को लेकर इस हत्या को अंजाम दीया