डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
इंदौर दिनांक 4 नवंबर 2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इंदौर टूरिज्म काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक जिले में इंदौर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले समय में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कॉफी टेबल बुक तैयार की जा रही है इसके अलावा ब्रोशर भी तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें जिले के धार्मिक ऐतिहासिक एडवेंचर, पर्यटन स्थलों की पृथक से जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार कॉफी टेबल बुक में इंदौर के त्योहारों, गौतमपुरा के हिंगोट और अनंत चौदस की झांकी का उल्लेख किया जाएगा।बैठक में पर्यटन विकास निगम, नगर निगम, खेलकूद विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि जिले में जाम गेट, पातालपानी, जानापाव और शीतलामाता फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर शीघ्र ही बोर्ड लगाए जाएंगे। उसी प्रकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पिछले एक माह से “सिटीवॉक फेस्टिवल’’ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थीगण विशेष रूचि ले रहे हैं। सिटी वॉक फेस्टिवल में ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि राजवाड़ा के आसपास वाकिंग स्ट्रीट डेवलप की जा रही है। नगर निगम द्वारा क्षत्रियों, राजवाड़ा तथा गोपाल मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसी प्रकार लालबाग का भी का काम शुरू होगा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “पर्यटन रूट’’ तैयार किया जाएगा। आगामी 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019 तक इंदौर में इंदौर में फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विंटेज कार रैली गजल संध्या, ट्रेजर हंट, बोट रेसिंग, फूड फेस्टिवल आदि का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। चोरल डैम, बिलावली तालाब या यशवंत सागर में बोट रेसिंग का प्रस्ताव है।
बैठक में श्री नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना, एसडीएम महू श्री अंशुल गुप्ता, एएसपी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।