*5 साल से फरार ₹5000 का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*इंदौर:-बाबा*
दो दिन पहले मंगलवार को ठगी के शिकार फरियादियों द्वारा जनसुनवाई में पुलिस मुख्यालय एसएसपी को ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को हाई कोर्ट परिसर से अग्रिम जमानत के लिए घूम रहा था गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो मामलों में फरार था दोनों मामले कूट रचित दस्तावेज तैयार करके जमीन बेचने (थाना तेजाजी नगर अपराध क्रमांक 201/2019)और नाबालिक की जमीन हड़पने में से संबंधित थे। तेजाजी नगर थाने में एक ही जमीन जो कि इसके पिता के नाम थी के फर्जी खसरे बनाकर तीन लोगों को जँचा कर अपनी बताकर विनोद वर्मा और रमासिंह ने तीन चार लोगों को जमीन बेच दी थी साथ ही कूट रचित दस्तावेज तैयार करके रावजी बाजार (अपराध क्रमांक 298/2014)नाबलिक बच्ची की जमीन अपनी पत्नी के नाम करके हड़प ली थी और 5 सालों से रावजी बाजार थाने में फरार था आरोपी आरोपी अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में था तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तुकोगंज थाने स्व बल भेज कर गिरफ्तार कर लिया तथा वहाँ से रावजी बाजार थाने को फरार आरोपी को सौंप दिया। राव जी बाजार थाने में जाँच कर्ता अधिकारी का कहना है कि पुलिस कल न्यायालय में पेश कर पुलिस जांच में साक्ष्य जुटाने के लिए कोर्ट से रीमाण्ड माँगेगी।
पुलिस द्वारा अन्य फरार आरोपी रमा सिंह की तलाश कर रही है।