50000 की रिश्वत लेते पटवारी धराया
धार जिले की सरदारपुर अंतर्गत राजोद में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।। सरदारपुर तहसील के राजोद निवासी प्रकाश पिता कचरा सिर्वी ने 16 मार्च 2021 को लोकायुक्त इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर हल्का नंबर 2 के पटवारी मोहम्मद रफीक के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर बताया था कि उसके पिता की मृत्यु के बाद प्रकाश व उसकी मां सहित पांच भाइयों के नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत कराने एवं राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में 4 लाख की रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त डीएसपी आनंद यादव ने शिकायत की तस्दीक करने की योजना तैयार की। इसी के तहत आज राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय से आरोपी मोहम्मद रफीक पटवारी को आवेदक प्रकाश से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
सरदारपुर तहसील क्षेत्र में ऐसे पटवारी पुर्व में भी ट्रेस हो चुके हैं लेकिन राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आनंद कुमार यादव डीएसपी लोकायुक्त इंदौर ने बताया कि शिकायतकर्ता स्थिति की गई कल रिकॉर्डिंग की गई जिसमें चार लाख की मांग की गई थी आज टीम के द्वारा विधिवत रूप से जाल बिछा कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया आगे जांच जारी है।