*इंदौर:-DNU*
चंदननगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 6 साल की बच्ची के सनसनीखेज तरीके गायब होने की घटना के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक अन्य घटना में किशोरी के कथित रूप से हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है7
पुलिस ने बताया कि स्कीम नम्बर 71 में रहने वाली मधु पति अरविंद कामलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 6 साल की बेटी दिव्या अचानक गायब हो गई है। महिला के अनुसार मासूम बेटी को आसपास सहित अन्य संभावित स्थानों पर खोजा परन्तु उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला । पुलिस ने मामले को गम्भीर मानते हुए तुरंत अपहरण का प्रकरण दर्ज कर मासूम बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन के हाथ अभी तक बच्ची को लेकर कोई साक्ष्य हाथ नही लगे है। बच्ची के लापता होने के मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खगाला जा रहा है। इधर महिला ने आश्ांका जताई है कि प्रजापत नगर निवासी हीरालाल पंवार ने उसकी बेटी को अगवा किया है। पुलिस ने हीरालाल की भी तलाश कर रही है मगर वह अभी तक नहीं मिला है।
इधर एक अन्य मामले में पुलिस भंवरकुआ ने शिव पार्वती नगर की रहने वाली किशोरी के अपहरण होने का मामला दर्ज किया है। रेखा पति भेरूलाला ने पुलिस को बताया कि वह पालदा क्षेत्र के भूतिया बाबा के पास रहती है और वहां से उनकी 17 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है। पुलिस ने भूतिया बाबा के आसपास ओर पालदा क्षेत्र के बदमाशों सहित संदेही लोगों की तलाश शुरू कर दी है इस दौरान जो लोग मिले है उसने पूछताछ की जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …