डीएनयू टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट )
दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 2.34 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है.
भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में 23.3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है.