डीएनयु टाईम्स (लोकेंद्र तंवर,इंदौर)
700 किलो भिंडी,200 किलो बैंगन फिकवाया निगम अधिकारियों ने – सब्जी विक्रेता खराब सब्जी बास्केट में कर रहा था पैक
पहले ही दिन कई जगह नगर निगम के सब्जी बास्केट पैक में खराब सब्जियां पहुचने की शिकायत के बाद अब शहर वासियों को अच्छी क्वालिटी की सब्जी मिले इसके लिए रात्रि 10 बजे पायपास स्थित शहनाई गार्डन जहां पर की सब्जी के पैकेट तैयार किए जा रहे थे निगम आयुक्त आशीष सिंह ने अपर आयुक्त एमपीएस अरोरा को भेजा।
अरोरा ने यहां मुख्य विक्रेता शक्ति सिंह बिरहे के साथ निरीक्षण किया और उन्हें निर्देश दिए की सब्जियों को देख कर ही थैली में डाला जाए। मौके पर 700 किलो भिंडी और 200 किलो बैंगन खराब क्वालिटी का पाया गया। जिसे तत्काल रिजेक्ट कर फिकवाया गया। अरोरा ने बताया कि पैकेट तैयार करने वाले सभी कर्मचारी दस्ताने और मास्क पहने हुए थे। अरोरा 2 घंटे तक मौके पर ही रहे। निगम आयुक्त ने सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की खराब सब्जियों की पैकिंग नहीं कि जाए। अरोरा ने बताया कि अब लौकी को अलग थैली में पैक किया जा रहा है जिससे वह ज्यादा दिन तक खराब नहीं होगी।