Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / 73 कचरा फैलाने, 35 पोलिथिन केरीबेग वालो तथा 11 बिल्डिंग मटेरियल फैलाने वालो पर स्पाॅट फाईन

73 कचरा फैलाने, 35 पोलिथिन केरीबेग वालो तथा 11 बिल्डिंग मटेरियल फैलाने वालो पर स्पाॅट फाईन

Spread the love

*इन्दौर:-बाबा यादव*
महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व आयुक्त श्री आशीष सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी श्री संतोष गौर द्वारा सडक पर कचरा व गंदगी फेलाने, सडक पर बिल्डिंग मटेरियल डालने तथा अमानक स्तर की प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग का क्रय-विक्रय करने, लीटरबीन में व्यवसायिक कचरा डालने वालो के साथ ही खुले में मांस का विक्रय करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए स्पाॅट फाइ्रन करने के स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई को निर्देशित किया गया, साथ ही सडक किनारे व रेाड पर भवन निर्माताओं द्वारा बिल्डिंग मटेरियल डालने पर उनके विरुद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही हेतु सभी झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आज समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेंत्रांतर्गत अमानक स्तर की पोलिथिन केरीबेग क्रय-विक्रय करते व उपयोग करते हुए पाये जाने पर राहुल टेडर्स मालवा मिल पर 200, रमेश वर्मा मालवा मिल पर 250, दिनेश किराना रविदास नगर पर 1 हजार, कालू एमआर 9 पर 250, अमित तिवारी स्कीम नंबर 114 पर 250, सुनिल किराना शंकरगंज पर 250, लोकसेवा किराना सुभाष मार्ग 250, जैन पताश भंडार इतवारिया बाजार पर 500, प्रहलाद शादु खजराना पर 250, मो. इमरान दरगाह गेट पर 100, दिलीप गुप्ता खजराना पर 100, राजा शेख खजराना पर 100 सहित कुल 35 स्थानो पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई।
शहर में सार्वजनिक स्थानो, सडक पर बिल्डिग मटेरियल व मलबा फैलाने पर रामनरेश चैरसिया नंदा नगर पर 1 हजार, अर्पित खत्री नंदा नगर पर 1 हजार, अमर बुधानी स्कीम नंबर 78 पर 1 हजार, नितिन शर्मा शिव वाटिका पर 2 हजार, लालचंद साहू सादु नगर पर 500, राजेश शर्मा गुलमोहन कालोनी पर 10 हजार, राजेश शर्मा गुलमोहर कालोनी पर 5 हजार सहित कुल 11 स्थानो पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही कचरा व गंदगी फैलाने सहित परिवहन शुल्क हेतु स्पाॅट फाईन किया गया, जिसके तहत अशोक सेडी शिवाजी मार्केट पर 250, सतगुरू मोबाईल जेलरोड पर 250, पिंटु मालवा मिल पर 150, शुभम किराना कुशवाह नगर पर 250, इमरान रानीपुरा पर 250, सुभाष जनरल स्टोर रानीपुरा पर 250, एसडी टेडर्स रानीपुरा पर 250, रमेश बालेजा पर 1 हजार, सतीश रावत न्यु लोहामंडी पर 500, देशी कलाली बायपास रोड पर 500 सहित  कुल 73 स्थानो पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *