डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
राजगढ़ ब्लाक के नानोरी गांव में खूनी संघर्ष शराब बेचने की बात पर बड़ा विवाद चली गोलियां नो लोग घायल
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर नानोरी गांव में गुरुवार दोपहर 3:30 बजे दूधी निवासी कंजर समुदाय और नानोरी के कंजर समुदाय के लोगों के बीच बड़ी झड़प हो गई जिसमें गोलियां तक चली और मामला इतना तेज हो गया कि दूधी के लोग गंभीर घायल हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कंजर समुदाय कच्ची शराब बेचने का काम करते हैं
इसी को लेकर इनमें कई दिनों से विवाद चला आ रहा था गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ना नोरी के कंजर समुदाय मोहनपुरा परियोजना के तहत बने हुए बांध कोलू खेड़ा गांव से इधर ही और दूधी के कंजर समुदाय के लोग बांध के उस पार कोलू खेड़ा के उधर का एरिया दूधी के लोग शराब सप्लाई करते थे लेकिन बाद में बुद्धि के लोग चाटू खेड़ा एरिया में भी शराब सप्लाई करने पहुंच जाते थे इसी का विरोध ना नोरी के कंजर समुदाय के लोगो ने किया तो दूधी के लोग गुरुवार को करीब 3:00 3:30 बजे यहां पहुंचे और गोलियां फायर करने लगे जब गोलियां खत्म हो गई तो नानॉरी के लोग ने उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसे 9 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से दो लोगों की गंभीर चोटें आने की जानकारी है वही मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए लड़ाई की असली वजह क्या है।सहित अन्य पहलुओं पर जांच करने सहित इन दो समुदाय के लोगों के बीच हुई लड़ाई को लेकर कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई थी।