इंदौर। शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकड़ने की दिशा में पुलिस की शाखा ‘वी केयर फॉर यू’ की टीम को एक और सफलता मिली है। तुकोगंज क्षेत्र की एक महिला ने आवेदन दिया कि मैं एलएलबी की छात्रा हूं। मेरा पूर्व परिचित मित्र अंकित शुक्ला, जिसे मैं पिछले 5 साल सें जानती हूँ। उससे मेरी दोस्ती एनसीसी कैंप में हुई थी। इसके बाद हम अच्छे दोस्त हो गए और हमारी बातचीत भी होने लगी। लगभग डेढ़ साल से हमारा रिलेशन था, लेकिन अंकित के अन्य लड़किया से भी संबंध थे। यह बात जब मुझे पता चली तो, मैने अंकित से बात करना बंद कर दी। इसके बाद अंकित लगातार मुझे कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है, मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मुझसे शादी करने का दबाव बना रहा है। यदि किसी दूसरे से शादी की, तो जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ‘वी केयर फॉर यू’ की टीम ने अंकित शुक्ला पिता नोबत शुक्ला को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए तुकोगंज पुलिस के सुपुर्द किया। अंकित ने बताया कि मैंनें बीएससी किया है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं। मैं आवेदिका को पिछलें 5 साल सें जानता हूं, आवेदिका से मेरी अच्छी दोस्ती थी। आवेदिका नें मुझसें बात करना बंद कर दी थी, इसी कारण मैने आवेदिका को मैसेज व कॉल किये गये व धमकी दी थी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …