*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से एक निजी विमान कंपनी रविवार 15 जुलाई से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाईट शुरू की गई। यह पहली उड़ान हैं जिसने इंदौर से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान भरी हैं। इसी के साथ नागपुर के लिए भी एक अन्य उड़ान शुरू की गई हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के अनुसार इंदौर से कोलकाता के लिए यह नई फ्लाईट शुरू की गई है, जिसमें नागपुर को भी जोड़ा गया है। इस फ्लाईट के शुरू हो जाने केबाद से तीनों शहरों के बीच में फ्लाईट कनेक्टिविटी हो गई हैं। रविवार से पहले इंदौर से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाईट उपलब्ध नहीं थी। यात्रियों को दिल्ली, मुंबई या अन्य एयरपोर्ट जाकर यहा के लिए फ्लाईट मिलती थी, जिससे उनका वक्त खराब होता था।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार पहली उड़ान कोलकाता से शाम 04:52 बजे इंदौर पहुची। इस फ्लाइट के यात्रियों का एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा फूल देकर स्वागत किया गया। साथ ही परंपरानुसार विमान को वॉटर सेल्यूट भी दिया गया।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / इंदौर से हवाई मार्ग से जुड़ा कोलकाता और नागपुर कोलकाता-नागपुर के लिए इंदौर से फ्लाईट शुरू
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …