Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / गाँधी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा आरोपियों को

गाँधी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा आरोपियों को

Spread the love

*इन्दौर:बाबा*
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्हौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र
व्दारा शहर में अवैध जुओं पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक पश्चिम की सिध्दार्थ बहगुणाअतिरिक्त पुलिस
नगर अधीक्षक झोन-2 पश्चिम मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर अखिलेश नवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर एक टीम का गठन किया गया। अभियान के दौरान थाना गाँधी नगर क्षेत्र में आज कल्याण सम्पत बिहार कालोनी में बगीचे के पास कुछ लोग बिजली के खम्बे के नीचे
पक्की रोड पर बैठकर ताश पत्तों से रुपये पैसे का हार जीत का दाव का खेल खेल रहे थे इस सूचना पर थाना गांधी नगर के थाना प्रभारी के नेतृत्व में गांधी नगर के पुलिस स्टाफ के सहयोग से आरोपी (1) सुनील पिता रमेश चन्द्र जाटव उम्र 33 साल निवासी 566 पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर, (2) शीतल पिता रामभोग वारस्कल जाति मराठा उम्र 35 साल निवासी 23 सदर बाजार इन्दौर(3) कमलेश भावसार पिता
घनश्याम भावसार उम्र 39 साल निवासी 81/7 आदर्श इन्दिरा नगर थाना छत्रीपुरा जिला इन्दौर(4) भरत पिता पुरुषोत्तम गौड जाति धदी उम्र 38 साल निवासी जिला अस्पताल कम्पाउंड धार रोई थाना चन्दन नगर इन्दौर(5) सुनील पिता
भावसार उम्र 35 सात निवासी अशकू कालोनी छोटा वागड़दा थाना एरोड्रम इन्दौर (5)  गोविन्द पिता मोहनलाल गुप्ता उन 42 साल निवासी 27 ए सुविधी नगर
थाना एरोड्रम जिला इन्दौर, (7) प्रकाश पिता भंवरलाल जैन उन 44 साल निवासी महात्मा गांधी मार्ग देपालपुर जिला इन्दौर (8) अशोक पिता भेरुलाल जाति तेली उम् 38 साल निवासी गौतमपुरा थाना गोतमपुरा जिला इन्दौर (9) सुल्तान खान पिता गफ्फार खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोतमपरा थाना गोतमपुरा जिला इन्दौर ( नीतेश जैन पिता छोटेलाल जैन उन 32 साल निवासी कनजी थाना
गौतमपुर जिला इन्दौर (11) जगदीश भावसार पिता कचरमत भावसार उम्र 40 साल निवासी गुड़ बाजार थाना गोतारा जिला इन्दौर को तास खेलते
पकड़े गये जिनके पास से कुल 104 तक पते व कुल नगदी 96110 रुपये जब्त कर
आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से जुआ खेलने के संबंध
में पूछताछ की जा रही है। उक्त जुआ को पकड़ने में थाना प्रभारी नीता देरवाल सडॉन आर एस सिकरवार, प्रधान आर पूर , आरक शधेश्यामआरक
दिनेशआरक्षक विजय क्रम की सराहनीय भूमिका रही है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *