*इंदौर:-बाबा यादव*
राज्य निर्वाचन आयोग के लिए विधानसभा चुनाव इस बार बडे ही चुनौतिपूर्ण लग रहे है। आयोग केलिए यह समस्या इसलिए भी भारी पड़ रही है कि इस बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग हो रहा है। इस मशीन में वोटिग के साथ एक पर्ची भी निकलेगी जिसे पीेठासीन अधिकारी को सम्भालकर रखना होगी। विवाद की स्थिति में उस पर्ची का उपयोग भी हो सकता है।
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मशीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन इंदौर संभाग के सभी जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चलाई जायेगी। मतदाता जागरूकता वैन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी शहरों, कस्बों और ग्रामों में पहुँचकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देगी। वैन मतदान केन्द्र स्तर तक भी पहुंच कर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य-प्रणाली से अवगत करवा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …