*इंदौर:-DNU*
कर्ज के बोझ के तले दबे किसानों के लिए सरकार ने एक नया पैंतरा खेला है। अब किसानों के मूल कर्ज का 50 प्रतिशत पैसा जमा करने पर एनसीएल नवीन ऋणमान योजना से नकद लोन देने की योजना है। यानी कर्ज में डूबे किसान को कर्ज तो देना है साथ ही और कर्जदार बनाने के लिए मजबूर होना है।
प्रदेश की शिवराजसिह सरकार ने कर्ज में डूबे किसानों के सामने चुनाव के पहले एक नया पांसा फेंका है। सरकार की इस पैतरेबाजी में किसानों को कर्जा तो चुकाना ही होगा! किसानों को आधा कर्ज जमा करने पर और कर्जदार बनाने के लिए नया लोन देने की बात भी कहीं गई है। सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में शामिल होने वाले प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के डिफाल्टर सदस्य (कृषकों) को एनसीएल नवीन ऋणमान से तत्काल वस्तु क्रय के साथ नकद ऋण मंजूर किया जाएंगा। सरकार ने कहा है कि किसानों के हित में योजना में किये गये संशोधन का सहकारिता विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
कृषक समाधान योजना में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने और बकाया मूलधन की राशि का 50 प्रतिशत चुका देने पर कृषक को एनसीएल नवीन ऋणमान से तत्काल नकद ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी। योजना के तहत कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुका देगा, उसी दिन खाते में शेष बकाया ब्याज की सम्पूर्ण राशि माफ कर दी जायेगी। इसके साथ ही, कृषक को मूलधन की राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …