इंदौर:-बाबा
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग 20 जुलाई को इंदौर में मानव अधिकार हनन के मामलों की सुनवाई करेगा। आयोग द्वारा जिला स्तर पर की जा रही सुनवाई में अगली सुनवाई 20 जुलाई को रेसीडेन्सी कोठी, इंदौर में की जाएगी। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा अब यह सुनिश्चित किया गया है कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं के पीड़ितों को सहजता से न्याय सुलभ कराने के लिए जिला स्तर पर मानव अधिकार हनन के मामलों की सुनवाई की जाये। आयोग द्वारा इस सिलसिले में 20 जुलाई,18 को इंदौर के रेसीडेन्सी कोठी परिसर में मानवाधिकार हनन के मामलों की सुनवाई की जायेगी। आयोग द्वारा संबंधित जिले के चिन्हित प्रकरणों में आवेदक सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना-पत्र भेजे जा रहे हैं जिससे सुचारू रूप से प्रभावी कार्यवाही हो सके। जिला मुख्यालय पर होने वाली इस सुनवाई में जिले का कोई भी मानवाधिकार हनन से पीड़ित व्यक्ति नवीन आवेदन दे सकेगा।