*इंदौर:-DNU*
कांग्रेस में गुटबाजी लाख कोशिशों के बाद भी ख़त्म नहीं हो रही! एक बार फिर कांग्रेसी गुटबाजी सामने आई। कांग्रेस कार्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया जब गोविंद गोयल ने अपने भाषण से पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के कार्यकाल पर सवाल उठाना शुरु कर दिए। हंगामा उस वक्त हुआ जब कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण समारोह में चल रहा था, तभी कांग्रेसी आपस मे भिड़ गए और गोयल के बयान पर आक्रामक उठे। आज इंदौर कांग्रेस कार्यालय में कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में शामिल होने भोपाल से कांग्रेस नेता गोविंद गोयल भी पहुंचे। यहां उन्होंने अरुण यादव के कार्यकाल पर सवाल उठाना शुरु कर दिए। जिसे लेकर कांग्रेसियों ने हंगामा कर शुरु कर दिया। यादव समर्थकों ने समारोह में हंगामा मचाया और जमकर नारेबाजी की। इतने पर ही कांग्रेसी नही रुके और आपस में भिड़ गए। यादव समर्थक गोयल के इस बयान पर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …