*इंदौर:-बाबा यादव*
निर्वाचन का कार्य अति महत्तपूर्ण होता है इस कार्य में लगे कर्मचारियों की मानवीय गलतियां हो सकती है इसका मतलब यह नहीं कि उसने जानबूझकर गलती की है। निर्वाचन कार्यो में आने वाली खामियां को परीक्षण करने बाद ही यह तय होगा कि इस कार्य को करने वाले दोषी है या नही । जहां तक निर्वाचन कार्य को निपष्क्ष करने की बात है तो उसके लिए मीडिया की अहम भूमिका होती है मीडिया के फीडबैक के कारण कई बाते सामने आती है जिसे सुधारा जाता है।
महू में निर्वाचन कार्याे में भारी लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर ने दो तहसीलदार और एक एसडीएम के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए थे मगर वह जांच तो अभी शुरू ही नहीं हुई है। इधर कलेक्टर ने अपने रूख को नरम करते हुए कहा कि कि निर्वाचन कार्यो को पूरी तहर से शुद्विकरण करके ही चुनाव कराएं जाएंगे इस कार्य में पूरी पारदर्शिता रहेगी। इधर कलेक्टर ने निशांत वरवडे ने मीड़िया के सवालों पर कहा कि निर्वाचन कार्य आने वाले समय में और भी पेचिंदा होने वाले है क्योकि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि , और मीडिया सहित सामान्य नागरिक भी अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगा। इसमें सबसे ज्यादा फीडबैक मीडिया से मिलता है जिसके आधार पर हमे कार्य करने में सहुलियत मिलती है।
निर्वाचन कार्य को लेकर महू में लापरवाही उजगार होने के बाद निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को पंचायत क्षेत्रों के स्थानीय निर्वाचन कार्य का दायित्व सौपा हेै। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-3 के लिए सीईओ नेहा मीणा के निर्देश में नियुक्ति अधिकारी निर्वाचन संबंधी दायित्व पूरा करेगें। इस कार्य के लिए एडीएम निधि निवेदिता को कानून और व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के.एस. सोलंकी को ईवीएम प्रबंधन, संयुक्त संचालक योजना जे.पी. परिहार को दल गठन और सांख्यिकीय आंकड़ों का प्रबंधन, आर.के. पाण्डे को प्रशिक्षण, सीईओ जनपद इंदौर पुरूषोत्तम पाटीदार को सामग्री प्रबंधन, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था का प्रबंधन और आदर्श आचार संहिता का क्रियांवयन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मधुलिका शुक्ला को रूट चार्ट और परिवहन प्रबंधन और मतगणना प्रबंधन, अतिरिक्त जिला पेंशन अधिकारी मनोज वर्मा को मत पत्रों का प्रबंधन, उप संचालक जनसंपर्क आर.आर. पटेल को मीडिया मेनेजमेंट और पेड न्यूज को दायित्व सौंपा गया हैं।
पंचायत निर्वाचन को लेकर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विष्णु प्रताप सिंह राठौर को कम्नुकेशन प्लान प्रबंधन, अतुल कुमार पाण्डे को आईटी प्रबंधन, चंचल कुमार जैन को शिकायतों की मॉनिटरिंग और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को स्ट्रांग रूम निर्माण प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …