Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / ट्री ग्रो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण हित मे “रेणुका टेकरी” पर पोधारोपण व बीजारोपण कर सघन वन बनाने की पहल

ट्री ग्रो वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण हित मे “रेणुका टेकरी” पर पोधारोपण व बीजारोपण कर सघन वन बनाने की पहल

Spread the love

*इन्दौर:-बाबा यादव*
पर्यावरण के हित मे काम करने वाली संस्था ट्री ग्रो के भानु पटेल व सतीश शर्मा बताया की पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर अमृत वृक्षम योजना के तहत बीजारोपण व पोधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ  रविवार 22 जुलाई को सुबह 9 बजे से किया जाएगा जो लगातार पूरे साल 365 दिन सतत्  चालू रहेगा.
रविवार को नेमावर रोड स्थित रेणुका टेकरी पर पोधे लगाकर पश्चात इन पौधे की देखभाल करते हुए हरे भरे सघन वन के रूप में तब्दील करने के लिए वृक्षारोपण के शुभारंभ अवसर पर पर्यावरण मित्र आदरणीय कुटटी मेनन जी ,श्रीमति जनकपलटा, भालु मोढे जी,सुशील दोषी , रवि सेठीजी , सी के अग्रवाल जी , धानोतीया जी (श्री अहिल्या माता गोशाला )नरेंद्र सिंघल (वन बन्धु परिषद )….सी॰सी॰एफ़ श्री पुरशोतम धीमान, डी॰एफ़॰ओ॰ आर॰पी॰राय ,एस॰डी॰ओ॰  आर॰ एन॰ सक्सेना ,
रंग कर्मी समूह के अध्यक्ष श्री सुशील गोयल व टीम, संस्था भारत विकास परिषद / जन अधिकार संगठन / खांडल विप्र समाज व अनेक संस्था शामिल होंगी। यह रेणुका टेकरी 60 एकड़ के क्षेत्रफल  में फ़ेली हुई हे ।अगले तीन सालों में जन सहयोग व स्वयं के संसाधनों से ट्री ग्रो टीम द्वारा विकसित तकनीकी” से पोधारोपण व बीजारोपण  कर शहर को सघन वन की सौगात दी जा रही है। यहाँ  आम जनता प्रति दिन प्रातः 9 से 10 जीवन यात्रा के  अवसर जन्मतिथि, विवाह वर्षगांठ,पूर्वजो की स्मृति में पौधरोपण कर सकते है,पौधे की देखभाल संस्था द्वारा किया जावेगा.स्कुलो,व्यावसायिक    प्रतिष्ठानों,संगठनों का भी इसमे सहयोग लिया जावेगा ,स्कूल , प्रतिष्ठान या संगठन अपने नाम पर किसी भी एक प्रजाति के पौधों को वन के रूप में विकसित करने के लिए मदद कर सकते है.इसे शिक्षा के लिए बॉटनिकल गार्डन / नक्षत्र वन / मेडीसिनल पार्क के रूप विकसित करने की भी योजना है जिससे विद्यार्थियों को भी मदद मिलेगी.
संस्था ट्री ग्रो ने पौधरोपण के लिए कई तकनीकियों का अविष्कार किया है ,प्लेट तकनीकी के माध्यम से बगैर पानी ,सिर्फ बीज से पौधों का प्राकृतिक तारीके से निर्माण कर उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित किया जाएगा ,संस्था ने अमृत वृक्षम योजना के तहत देश मे कई जगह सफलतापूर्वक सघन वन विकसित करें है जिनमे बड़वाह,पेडमी,रालामंडल,
रामगढ़ शेखावाटी,राजस्थान  गुजरात ,छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशो में भी  मिशन गो ग्रीन के तहत
बीजरोपण व पौधारोपण जारी हे।
संस्था का संकल्प है कि पर्यावरण को बचाने के लिए नई तकनीकों के द्वारा अगले तीन साल में रेणुका टेकरी को वृक्षो से आच्छादित कर सघनवन के रूप में विकसित कर शहर को एक सौगात देंगे.

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *