*इंदौर:-बाबा यादव*
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान सहित सद्दाम पर चाकुओं से क्षेत्र के ही बदमाशों ने हमला बोल दिया है। नाम सुनकर आप चोंक गए है, लेकिन घटना सत्य है। गुरुवार रात चाकूबाजो ने जमकर चाकू चलाए ओर एक के बाद एक कई लोगो को चाकू मारकर घायल कर दिया । घायलो अमीर खान, सलमान खान, शाहरुख खान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया। चाकूबाजी की घटना में घायल हुए लोग भले ही फिल्मी सितारे नही है, लेकिन इनका नाम जरूर फिल्मी सितारों जैसा है। घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कोहिनूर कालोनी की है । यह दो बदमाशों आजम और दानिश ने शाहरुख, अमीर, सलमान खान सहित सद्दाम पर चाकू से वार कर घायल किया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों के परिजनों की माने तो बदमाश रमजान ओर उसके लड़के दानिश ने घूरकर देखने की बात पर चाकू से हमला कर सभी को घायल किया है । घायलों का इलाज जारी वही आजाद नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …