*इंदौर:-बाबा यादव*
नगर निगम ने 17 स्थानों पर पार्किंग शुल्क लगाने का प्रस्ताव वापस ले लिया। एमआईसी सदस्यों द्वारा इस तरह का शुल्क लेने पर आपत्ति थी। निगम ने केबल और डिश टीवी से भी किसी तरह का मनोरंजन कर वसूल नहीं करेगा। लेकिन, सिनेमा महंगे टिकटों पर टैक्स लगाने प्रस्ताव है। बैठक में एमआईसी सदस्यों की सहमति से कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। महापौर मालिनी गौड़ ने बताया कि नगर निगम बांगरदा, देव गुराड़िया और भूरी टेकरी पर वन-बीएचके, टू-बीएचके और थ्री-बीएचके आवासों का निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लागत मूल्य पर देगा। महापौर ने बताया कि अवैध कालोनियां विकसित करने वाले कालोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। महापौर ने बताया कि निगम के अधीक्षण यंत्री एनएस तोमर के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा दर्ज प्रकरण में कोर्ट द्वारा इन्हें बरी किए जाने के बाद प्रकरण को समाप्त कर दिया गया है। निगम की इंजीनियर रजनीश पंचोली के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण में चालान पेश करने के लिए मांगी गई अनुमति पर विधिक राय ली जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …