*इंदौर:-बाबा यादव*
मप्र शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना ‘माँ तुझे प्रणाम’ के तहत एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाईड, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं प्रदेश के मेधावी छात्रो को सैन्य गतिविधियों से अवलोकन करवाने हेतु, उन्हे भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाता है। इस कड़ी में धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर चयनित 144 युवकों के दल को भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा तनोत माता मंदिर, लोगेंवाला (राजस्थान) जाने के लिए रणथम्बोर एक्सप्रेस से रवाना किया गया। दल के रवाना होने से पहले विधायक क्षेत्र क्रं-3 इंकी विधायक उषा ठाकुर के मुखय आतिथ्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …