Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / शहर में पहले हितग्राही को मिला निगम से भवन, रजिस्ट्री भी कराई

शहर में पहले हितग्राही को मिला निगम से भवन, रजिस्ट्री भी कराई

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना के तहत गरीबों के लिए तैयार किए जाने वाले आशियाने का आवंटन नगर निगम ने शुरू कर दिया है। शहर के एक रहवासियों को निगम ने भवन आवंटन के साथ रजिस्ट्री कराकर दी। जिन हितग्राहियों ने आवंटन राशि जमा नहीं कराई उनकी राशि को राजसात करते हुए पंजीयन भी रद्द कर दिया है।  योजना के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि वर्ष 2014 में योजना की आधारशिला रखी गई है। वर्ष 2022 तक योजना को पूरा कर जिले में 1 लाख से अधिक लोगों को सस्ते दामों पर भवन बनाकर दिए जाना प्रस्तावित है।
  योजना को आकार देने छह क्षेत्रों में भवन निर्माण कार्य द्रुतगति से चल रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में भवन निर्माण कार्य पूर्णतया की ओर है।  नगर निगम द्वारा पंचशील नगर में 544, अहीरखेड़ी में1144, भीम नगर में 216, नैनोद में 880 बड़ा बांगड़दा में 1144 एवं भूरी टेकरी  976 निर्माण होंगे। इस तरह कुल 4904 वन बीएचके की आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया है। शासन के मार्गदर्शन अनुसार हितग्राहियों को आवास आवंटित किए जाने की कार्रवाई की जा चुकी है। आवासीय इकाइयों में हितग्राहियों से एक लाख 20 हजार रुपए हितग्राही अंशदान के रुप में जमा की जाना है। हितग्राहियों द्वारा अंशदान की राशि जमा न किए जाने के विरुद्ध निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में महापौर मालिनी गौड़ ने ग्राम नैनोद में आवंटित 16 आवासीय इकाइयों का आवंटन निरस्त करते हुए उनकी पंजीयन राशि राजसात कर ली है। वहीं हितग्राहियों  से अंशदान की राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए।
  आवासीय इकाइयों में बुद्ध नगर झुग्गी बस्ती से विस्थापित बालूराम पिता गगन भगोरे द्वारा विगत दिवस उनको आवंटित वन बीएचके की आवासीय इकाई क्रमांक सी-22 की हितग्राही अंशदान की राशि एक लाख 20 हजार जमा कराने पर उनके नाम निगम ने रजिस्ट्री कराई। कार्यपालन यंत्री के अनुसार यदि हितग्राही आवास आवंटन प्रक्रिया का पालन अक्षरश: करता है। समय पर राशि जमा कराने के बाद भवन आवंटन में रुचि हितग्राही द्वारा हितग्राही अंशदान की पूर्ति हेतु लिए गए बैंक लोन के ब्याज दर में से 5 प्रतिशत ब्याज की राशि शासन बैंक को उपलब्ध कराई जाएगी।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *