*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 40 साल पहले तैयार किए गए दो अपार्टमेंटों को जिला प्रशासन जमींदोज करेगा। ये अपार्टमेंट संजय सेतु के समीप नार्थतोड़ा क्षेत्र में बने हुए हैं। देखरेख के अभाव में इनकी नींव भी कमजोर हो गई है। नाले की तरफ से तो ईंट और सरिए बाहर निकल रहे हैं। भारी बारिश में इस क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है।
आईडीए द्वारा दो बार मरम्मत करवाने के बाद भी अपार्टमेंट की स्थिति खराब है। यहाँ किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। बरसात के मौसम के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली। प्रशासन ने दो जर्जर भवनों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है, लेकिन इन्हें ध्वस्त करना आसान नहीं होगा। इन अपार्टमेंटों में 74 अवैध परिवारों सहित कुल 93 परिवार दशकों से रह रहे हैं। 40 साल पुराने इस अपार्टमेंट की नींव अब कमजोर हो चुकी है। एडीएम निधि निवेदिता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्णय के बाद प्राधिकरण ने पहले निवासियों को चिन्हित स्थानों पर स्थानांतरित करने और फिर इमारतों को हटाने का फैसला लिया है। इसलिए प्रशासन इमारतों को ध्वस्त करने में पुलिस, संबंधित अधिकारी नार्थतोड़ा में इंदौर विकास प्राधिकरण के अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को घर उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं।
अपार्टमेंट में 36 फ्लैट और इतनी ही दुकानें है। जबकि, कई परिवार बेसमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध रुप से रह रहे हैं। आईडीए ने 19 परिवारों को जेएनएनयूआरएम के तहत योजना क्रमांक 134 में फ्लैट देने का निर्णय लिया है। जबकि 74 परिवार, जो अवैध रुप से वहां रहते हैं उन्हें निरंजनपुर में अस्थायी टीन शेड दिए जाएंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …