*इंदौर:-बाबा*
आधार कार्ड निर्माण केन्द्र के बाद अब पोस्ट आफिस पासपोर्ट कार्यालय भी खोलने जा रहा है। पिछले दिनों विभाग ने देवास स्थित मुख्य डाकघर के बाद ग्वालियर, जबलपुर में पासपोर्ट कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इसकी बेहतर सेवाएं मिलने के बाद एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए अगले माह विभाग द्वारा रतलाम स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय खोला जाएगा।
कार्यालय की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। केवल उद्घाटन का इंतजार है। यहां लंबे समय से पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की मांग की जा रही थी। रतलाम में पासपोर्ट कार्यालय खोलने जाने से आसपास के जिले मंदसौर, जावरा, बदनावर और नीमच के लोगों को फायदा होगा। अभी तक इन जिलों के लोगों को पासपोर्ट के लिए इंदौर-देवास आना जाना पड़ता है, जिससे समय के साथ ईंधन भी अत्यधिक खर्च होता है। इस समस्या से स्थानीय लोगों को निजात मिल सकेगी। अपने मूल कार्र्याें के अतिरिक्त अब पोस्ट ऑफिस शासकीय कार्यालय खोलने में भी भरपूर सहयोग प्रदान कर रहा है। कार्यालय खोलने के साथ सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका अहम रही है। यही कारण है कि धीरे-धीरे सरकार को पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली शासकीय सेवाएं पर भरोसा होने लगा है।
पोस्ट ऑफिस मुख्यालय ने बड़े जिलों में पासपोर्ट कार्यालय खोलकर सेवाएं देना शुरू कर दिया है, लेकिन इस सुविधा से उज्जैन को मुक्त रखा गया। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उज्जैन जिला देवास से कहीं अधिक बड़ा है। इसलिए यहां पासपोर्ट कार्यालय की नितांत आवश्यकता है। पोस्ट ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी संचार मंत्रालय से उज्जैन में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने के आदेश नहीं हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …