*इंदौर:-बाबा यादव*
नगरीय सीमा में शामिल किए गए 29 गांवों में बिजली की सुविधाएं ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आईपीडीएस स्कीम के तहत करीब 20 करोड़ के काम कराए जाएंगे। सिरपुर बिजली जोन कंपनी के सभी 450 बिजली वितरण केन्द्र में सबसे ज्यादा घाटे वाला केन्द्र बना हुआ है। इसका घाटा तत्काल रोका जाए। साथ ही प्री-मानसून मेन्टेन्स ठीक से किया जाए, सिर्फ पेड़ों की डाल काटना मेंटेनेंस नहीं हो सकता।
यह निर्देश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी आकाश त्रिपाठी ने इंजीनियरों की बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि साल में कम से कम दस फीसदी घाटा कम होना चाहिए, वरना संबंधित पर कार्रवाई करेंगे। निपानिया क्षेत्र में सतत 15 घंटे बिजली गुल होने पर भी संबंधित इंजीनियर पर कार्रवाई होगी। प्री-मानसून मेंटेनेंस को कागजी न कर धरातल पर करने के सख्त निर्देश दिए। सिर्फ पेड़ों की डाल काटना मेंटेनेंस नहीं हो सकता। खंभे, तार, जम्पर का दुरुस्तीकरण भी होना चाहिए। मेंटेनेंस सभी इंजीनियरों के काम का रिजल्ट स्वयं घोषित कर देगा। सेल्फ मीटर रीडिंग, फोटो मीटर रीडिंग, एएमआर, बिल करेक्शन, सीसीएनबी में जाकर ही करने एवं त्वरित की सेवाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश भी दिए गए। इधर, विवि बिजली जोन में बिलिंग 12 फीसदी कम होने पर संबंधित जोन इंजीनियर, मीटर टेस्टिंग लैब में अपेक्षाकृत धीमी गति से काम होने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पुनीत दुबे व शहरी अधीक्षण यंत्री सुब्रतो राय को प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बिजली कंपनी 10 हजार डीटीआर मीटर खरीदेगी। इसमें से दो हजार शहर में लगाए जाएंगे, ताकि एनर्जी आडिट के काम में और तेजी आ सके। नए वित्त वर्ष के दौरान ही एनर्जी आडिट में करीब दो करोड़ की बिजली चोरी पकडऩे का काम हुआ है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …