*इंदौर:-बाबा यादव*
जिला कोर्ट के बाहर स्टाम्प वेंडर्स की मनमानी की शिकायतें आम होती जा रही हैं। यहां 20 से 30 फीसदी ज्यादा कीमत पर स्टाम्प बेचे जाने की शिकायतें हैं। इन दुकानों पर हाईकोर्ट के एक वकील को स्टाम्प देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद वेंडर्स की शिकायत वकील ने जिला बार एसोसिएशन से कर दी है।
बताया गया कि स्टाम्प वेंडर्स द्वारा वकीलों को 100 रुपए का स्टाम्प 120 रुपए, जबकि आमजन को 130 से 150 रुपए में दिया जाता है। वकील विस्मित पानोत को अपने निजी काम से 500 रुपए के स्टाम्प की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने जिला कोर्ट के पास की गली में स्थित स्टाम्प वेंडर्स से स्टाम्प खरीदने के लिए संपर्क किया। लेकिन, एक वेंडर्स ने बहाना बनाते हुए स्टाम्प देने से इनकार कर दिया। वेंडर्स ने कहा कि स्टाम्प उपलब्ध नहीं है। कुछ ने उन्हें 100 रुपए मूल्य के 5 स्टाम्प 120 रुपए प्रति स्टाम्प की दर से क्रय करने की पेशकश की! जब वकील ने अपना परिचय पत्र दिखलाया तो वेंडर्स दुकान मालिक के दुकान पर नहीं होने का बहाना बनाने लगे। वकील ने ऐसे वेंडरों को चिन्हित कर उनकी शिकायत इंदौर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष से करते हुए वेंडरों का लायसेंस निरस्त करने संबंधी कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को कहा। उन्होंने कहा कि जब एक वकील के साथ वेंडर्स इस तरह का व्यवहार करते हैं तो जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होता होगा, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …