*इंदौर:-बाबा*
शहर में गुण्डागर्दी बढ़ती ही जा रही है खासकर पश्चिम क्षेत्र में। पुलिस का खौफ भी बदमाशों को नहीं रहा। ऐसे ही एक मामले में छत्रीपुरा थाना प्रभारी ने शिकायत मिलते ही युवती को धमकाने वाले बदमाश को हवालात का रास्ता दिखा दिया।
द्वारकापुरी पुलिस की नाफरमानी के चलते इलाके में बदमाशों ने युवतियों महिलाओं को अपना शिकार बनाने उनके साथ छेडछाड करने की घटना को अंजाम देते है। पीड़ितों को समय पर न्याय नहीं मिलने के कारण लोगों का विश्वास पुलिस से उठता ही जा रहा है और गुस्सा अलग देखने को मिलता है। इधर द्वारकापुरी थाने की सीमा से लगे छत्रीपुरा पुलिस महिला शिकायत पर तुरंत एक्शन में आ जाती है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को छत्रीपुरा थाने पर आया जिसमें एक युवती अपनी बुढी दादी के साथ बालदा कॉलोनी में रहती है। इस क्षेत्र में बदमाशों का समूह रोजाना शाम को बुढी महिला के दरवाजे पर पहुंच जाता है और शराब की बोतल खोलकर हुड़दंग करने लगते है। महिला जब मना करती है तो उनकी पोती की जिंदगी खराब की चेतावनी देते है।
*पीडित युवती दादी के साथ थाने पहुंची*
गुण्डों की हरकतों से परेशान युवती अपनी दादी शारदा बाई ठाकुर के साथ छत्रीपुरा थाने पहुंची । पहले तो यहां पर तैनात ड्यूटी अधिकारी और जवानों ने युवती की बात को गम्भीरता से नहीं लिया । तो गुण्डे थाने के गेट पर ही पहुंचकर युवती को धमकाने लगे कि शिकायत वापस ले लो वर्ना धर पहुंचते ही चेहरा बिगाड़ देगें। इधर थाना प्रभारी उसी वक्त आ धमके और युवती की शिकायत सुन बदमाश को हवालात रास्ता दिखा दिया युवती को खुद का मोबाइल नंबर देकर कहा कि तुम्हारे घर पर रोज शाम को पुलिस जवान गश्त करेगा और किसी ने कुछ कहा तो मुझे फोन लगा देना।
युवती ने ली राहत की सांस
थाना प्रभारी द्वारा शिकायत पर तुरंत एक्शन लेने और खुद का नंबर देकर किसी भी परेशानी आने पर कॉल कर देने की बात कहे जाने से युवती ने राहत की सांस ली। युवती ने कहा कि पुलिस यदि ऐसे ही एक्शन ले तो महिला अपराधों पर शिंकजा कसा जा सकता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …