*इंदौर::-बाबा*
लिपिक वर्गीय शसकीय कर्मचारी संघ अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी 23 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने की अपील की है। 16 जुलाई से चार दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करने के बाद ये ज्ञापन सौंपा गया। 23 जुलाई से लिपिकों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। लिपिक वर्ग 30 साल से अपनी वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ रहा है।
इन्दौर लिपिक वर्गीय शसकीय कर्मचारी संघ पिछले 30 सालों से लिपिकों की वेतन विसंगति की लड़ाई शासन से लड़ रहा है। इसका निराराकरण किए जाने के लिए शासन द्वारा कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई थी। समिति ने कर्मचारियों के हिट में 23 सूत्रीय अनुशंसाएं शासन को पिछले साल 14 जुलाई को प्रस्तुत की थी। लेकिन, शासन द्वारा ये अनुशंसाएँ लागू न किए जाने के कारण कर्मचारियों मे असंतोष व्याप्त है। कर्मचारी संघ द्वारा तीन महापंचायत भोपाल में की गई एवं दिनांक पिछले साल 11 सितम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री को तीन किलोमीटर लम्बा ज्ञापन संघ द्वारा सौंपा गया था। इसके बाद भी मांगे पूरी न होने से इस साल 21 मई को जिला मुख्यांलयों पर मन्न्त यात्रा निकालकर मांगो का जल्द निराकरण करने के लिए सभी लिपिकों द्वारा मंदिरों में भगवान् को ज्ञापन भेंट किए गए। इसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर संघ की प्रांतीय शाखाओं के आह्वान पर जिला शाखों ने 16 से 20 जुलाई तक जिला एवं तहसील स्तर के समस्त विभागों के लिपिको द्वारा काली पट्टी बांधकर शासन के प्रति रोष व्यक्त किया गया।
जिला शाखा इन्दौर द्वारा प्रांतीय महामंत्री प्रकाश दुबे, जिला अध्यक्ष हरीश शुक्ला, लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भीमसिह कुशवाह, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला इन्दौर के संरक्षक संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण संपाल, हनुमंतराव विजापुरकर, सचिव विनोद नागरे, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर जोशी, विजय कुमार चौहान एवं पदाधिकारियों द्वारा अपर कलेक्टर निधी निवेदिता को मुख्यमत्री के नाम दिनांक लिपिकों की वेंतन विसंगति दूर करने संबंधी ज्ञापन सौपा गया। इस ज्ञापन साथ उन 23 अनुशंसाओं की लिस्ट संलग्न की गई है जिसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …