*इंदौर:-बाबा*
देश भर मेंं डिजीटल इंडिया के बढते कदम के कारण अब डाक घर की उपयोगिता कम होने लगी है परन्तु अधिकारियों ने डाक घर की उपयोगियता को बरकरार रखने के लिए एक नई योजना शुरू की है । केन्द्र सरकार के निर्देश पर डाक घर में बचत खाते Ñखोलने की योजना चलाई थी परन्तु डिजीटल कारोबार के कारण अब डाक घर से डाक भेजने का कार्य लगभग खत्म हो सा गया था तो अधिकारियों ने लोगों के घरों से डाक संग्रहण करने का अभियान चला कर योजना को नया रूप देने का कार्य किया है।
डाक सेवाएं आज से करीब आधा दशक पहले बहुत उपयोगी मानी जाती थी मगर समय के साथ साथ डाक सेवाओं की गति पर विराम सा लग गया । भारत जैसे जैसे डिजीटल इंडिया की ओर कदम बढाने लगा वैसे वैसे डाक सेवाआें के प्रति लोगों का मोह भंग सा होने लगा । इधर डाक सेवाओं में कमी आने के कारण विभाग को चितिंत होना पड रहा था। केन्द्र में मोदी सरकार के आने के बाद पहले तो डिजिटल इंडिया को अपनाते हुए डाक घरों में बचत खाते खुलवाने का एलान किया गया। इससे डाक घर में सेवाओं को लेकर कुछ गति बढी। इधर विभागीय अधिकारियों ने डाक वितरण के साथ डाक संगहण का भी अभियान छेड दिया जिसके परिणाम भी अच्च्छे आने लगे है।
डाक विभाग में आम तौर पर ग्राहक पोस्ट आॅफिस जाकर अपनी डाक डिलीवर करता है। परन्तु विभाग ने जो नई योजना शुरू की है उसके उलट, पोस्ट आफिस के कर्मचारियों ने पिछले वर्ष घर-घर डाक संग्रहण की योजना शुरू की। इसमें एक वर्ष में पोस्टमैनों ने घर-घर जाकर साढ़े सात लाख डाक सामग्री संग्रहित कर उनका समयावधि में वितरण भी किया। इस योजना के सफलता पर विभाग ने डाक संग्रहण की योजना को विस्तारित करने का फैसला लिया है।
डाक घर में बचत खाते खोलने को लेकर की गई वार्षिक समीक्षा में यह बात सामने आई है कि अब तक जिले में ‘सुकन्या समृद्धि योजना में तीन लाख 70 हजार खाते खोले गए। इंदौर शहर में प्रधानमंत्री जनसुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल जीवन बीमा योजना में भी तेजी से काम कर रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में शहर में 19 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। राजस्व वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …