*इंदौर:-DNU*
सरकार की वादा खिलाफी के प्रदेश भर में लिपिक वर्ग हडताल पर चला गया है इंदौर में कलेक्टर कार्यालय में कल से ही हडताल थी और आज से कमीश्नर ओर वाणिज्यकर विभाग में भी कामकाज ठप्प हो जाएगा।
लिपिक वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रकाश दुबे ने बताया कि इंदौर मे ंकरीब 1200 लिपिक वर्ग के कर्मचारी हडताल पर है। कमीश्नर कार्यालय ओर वाणिज्यकर कार्यालय में आज से कार्यरत लिपिक वर्ग हडताल में शामिल हो जाएगा। हडताल के दूसरे दिन मंच पर सुन्दरकांड का पाठ किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …