*गौतमपुरा देपालपुर:-बाबा*
शासकीय कन्या स्कूल गौतमपुरा का जर्जर भवन का छत से प्लास्टर गिरा।एक छात्रा गम्भीर घायल। प्लास्टर गिरते ही छात्राओ में मची अफरा तफरी।झरझर स्कूल को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को कई बार की शिकायत।कोई भी सुध लेने को तैयार नही।चार कमरो में चार सौ छात्रा। सहित स्कूल की कई परेशानियों को दिखाया था लेकिन उसके बाद भी न प्रशासन जागा और ना ही जन प्रतिनिधि।वही प्रदेश के मुखिया व मामा का कहना है कि
मध्य प्रदेश सरकार में शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया फलस्वरूप आज प्रदेश के शहरों के ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे गांव और कस्बों के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं जहां प्रदेश में 4740 हाई स्कूल व 3815 हाई सेकेंडरी स्कूल है वही हाई स्कूल में 38526 शिक्षक तथा हाई सेकेंडरी स्कूल में 12253 शिक्षक है।
मुख्यमंत्रीजी ने जो बताया है तो फिर गौतमपुरा में किराए के कमरों में क्यो चल रहा स्कूल।चार बदहाल कमरों में 400 छात्राएं। 9वी में एक कमरे में 170 छात्राएं। छात्राओ के लिए क्या कहते है टॉयलेट।और भी कई परेशानी से जूझ रही मामा की भांजिया।