*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर शहर शीघ्र ही ट्रेनों व फ्लाइटों की संख्या में बराबरी करने वाले प्रदेश के पहले शहर में शामिल हो जाएगा। वर्तमान में यहां से देशभर के लिए 84 रेल तथा 82 विमान सेवाओं का लाभ मिल रहा है। रक्षाबंधन से पहले इंदौर से हैदराबाद के लिए एक और नई उड़़ान शुरू होगी। अभी जेट एयरवेज इसकी सेवाएं दे रहा है। जबकि, हर साल शहर को केन्द्र सरकार की मदद से नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है।
देवी अहिल्या विमानतल पर यात्रियों की सुविधाओं के चलते 44 उड़ानों की संख्या बढक़र 82 हो गई है। दो एयरटैक्सी का संचालन भी किया जा रहा है। वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी करीब 84 ट्रेनें आवाजाही करती है। रेलवे के यात्रियों की वर्तमान संख्या करीब 25 हजार के आसपास है। वहीं इन सभी फ्लाइट्स को मिलाकर एयरपोर्ट से करीब 7 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं। अभी इंदौर से दिल्ली, मुंबई और बैंगलूर के लिए काफी उड़ानें है। इसके बाद हैदराबाद ऐसा शहर होगा, जहां से इंदौर के लिए सबसे ज्यादा उड़ानें होगी।
कितनी फ्लाइट
20 अगस्त से हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी, जो मंगलवार शाम 5.35 बजे आकर 6.05 पर रवाना होगी। जबकि, सप्ताह के शेष दिनों में यह हैदराबाद से आएगी। वर्तमान में दिल्ली के लिए 14, मुंबई के लिए 13, बैंगलूर के लिए 10 फ्लाइट है। हैदराबाद के लिए 4 फ्लाइट हैं, जो अब बढक़र 6 हो जाएगी। अगस्त से इंदौर से चंडीगढ़ के लिए भी नई फ्लाइट शुरू की जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …