*इंदौर:-बाबा*
शहर में महिलाओं और युवतियों से छेडछाड करने की वारदातें कम नहीं हो रहीं है। पुलिस की सख्ती कहां पर हेै यह दिखाई नही दे रहा है। द्वारकापुरी पुलिस थाना क्षेत्र से छेडछाड की वारदातों का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब पूरे शहर में तेजी से फैलता जा रहा है। मनचलों की चाल तेज होती जारही है और पुलिस महिलाओं युवतियों को सुरक्षित नही कर पा रही है।
इंदौर अब एक बार फिर से अपराधियों -मनचलों का गढ बनता जा रहा है। पुलिस का खौफ बदमाशों के जेहन में नहीं बचा है। कहीं पुलिस थाने के सामने तो कहीं स्कूलों के भीतर तक छेडछाड की घटना घट रही हेै यही नहीं दिनदहाडें सड़क पर जाती हुई युवतियों का हाथ पकड़कर उनके साथ अश्लील हरकत की जा रही है। पंचम की फैल निवासी छात्रा स्वामी विवेकानंद स्कूल जब भी जाती है तो उसे रास्ते में पिन्नु कबाडी उर्फ अजय छेडता रहता है और अश्लील हरकत करता है। छात्रा को स्कूल परिसर तक बदमाश छेडता है इसकी शिकातय प्राचार्य की गई तो वह बदमाशा स्कूल से भाग खड़ा हुआ।
इसी तरह तेजाजी नगर पुलिस थाना क्षेत्र लिम्बोदी निवासी एम युवती की ट्रेजर टाउनशिप निवासी रवि जोशी पिता मदन जोशी ने एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और अश्लील मैसेज करने लगा। जिससे तंग आकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इधर नवलखा क्षेत्र में एक युवती को बीके सिंधी कॉलोनी निवाीस राजेश पिता मानसिंह ने सरेराह पकडा और उस पर शादी करने का दबाव बनाने के साथ ही छेडछाड करने लगा।
दोस्ती कर शादी का दवाब बनाया
क्लाथ मार्केट नर्सिग होस्टल में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती से दानिश पिता रशीद नामक युवक ने पहले दोस्ती की बात में उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। युवक से परेशान नर्सिग की छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक अन्य मामले में व्ही आई पी परस्पर नगर निवासी युवती एक्टिवा गाडी बंद हो जाने से धक्का लगाकर गैरज तक जा रही थी तो रास्ते में मोटर सायकल से आए बदमाश विष्णु पिता तेजराम निवासी रंगवासा ने बीच सड़क पर उसके साथ अश्लील हरकत की । युवती ने शोर मचाया तो लोगों ने बदमाश को पकड कर पहले तो धुनाई कर दी फिर पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / मनचलों की चाल हुई तेज,सरेराह छात्राओं से छेड़छाड़ छात्राओं को रास्ते में ही नहीं स्कूल के भीतर करते है परेशान
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …