*इंदौर:-बाबा यादव*
पोस्ट ऑफिस ने रतलाम डाकघर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। इससे नीमच, मंदसौर, जावरा, बदनावर सहित आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा। यहां पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने से लोगों को भोपाल जाना पड़ता था। डाक विभाग द्वारा इंदौर परिक्षेत्र में यह चौथा पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला है।
इंदौर डाक परिक्षेत्र की निदेशक प्रीति अग्रवाल ने बताया कि संचार क्रांति के बढ़ते कदम ने पोस्ट ऑफिस के अस्तित्व को समाप्त करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी, लेकिन पोस्ट ऑफिस की कड़ी मेहनत व शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिलाने से यह पुनर्जीवित होने लगा है। वर्तमान में पांच से अधिक शासकीय सेवाएं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इसमें आधार कार्ड सेंटर, बीमा पालिसी, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भी शामिल है।
इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक चैतन्य कश्यप, विधायक राजेन्द्र पांडे, संगीता चारेल, सुनीता यारदे आदि उपस्थित थे। विभाग द्वारा इंदौर परिक्षेत्र में यह चौथा पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला गया है, इसके पूर्व आमजन की सुविधा हेतु जबलपुर, ग्वालियर एवं देवास में सेवा केन्द्र कार्य कर रहे हैं। अभी तक इन केन्द्रों पर कुल 26,818 पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। अब आमजन को नजदीकी डाकघर में सुविधा उपलब्ध होने से समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …