*इंदौर:-DNU*
प्रदेश के 51 जिलो में 31 जुलाई को एक साथ ये क्विज़ आयोजित होगी, जिसमें लगभग 25 से 30 हज़ार स्टूडेंट भाग लेंगे। कॉम्पिटीशन दो चरणों में होगा, पहले चरण में दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। दूसरे चरण में ऑडीओ वीडियो राउंड होगा जिसमें के बी सी की तर्ज़ पर सवाल पूछे जाएंगे। क्विज़ का उदेश्य स्टूडेंट्स में एमपी के पर्यटन, अध्यात्म,सौंदर्य और एतिहासिक महत्व को उन तक पहुँचाना एवं पर्यटन के प्रति जागरूक करना हैl उल्लेखनीय है कि मप्र पर्यटन बोर्ड और ज़िला टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल की और से प्रदेशभर में मप्र पर्यटन क्विज का आयोजन 31 जुलाई को करने जा रहे है। इसके लिए प्रदेश के लगभग 7000 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन्दौर में इस वर्ष 270 स्कूल का पंजीयन किया गया है तथा लगभग 810 बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के माधव विद्यापीठ वैशाली नगर में होगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …