*इंदौर:-DNU*
मप्र आयुष चिकित्सा परिषद के 5 अगस्त को होने वाले सम्मेलन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन मंत्री अभय महाजन को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश आयुष चिकित्सा परिषद मप्र. औषधि विक्रेता एवं आयुर्वेद चिकित्सकों का संयुक्त संगठन है। आयुष मंथन में प्रदेश के विख्यात वैध को स्मृति में स्मृति सम्मान पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक कार्यशाला भी होंगी। आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक और जालमसिंह पटेल भी मौजूद रहेंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …