*इंदौर:-बाबा*
वन विभाग देवगुराडिय़ा की पहाड़ी पर बारिश का पानी सहेजने की कवायद में लग गया है। यहां करीब 40 हजार वर्गफीट में तालाब बनाया जाना प्रस्तावित है। तालाब को निहारने के लिए पक्का रास्ता भी बनाया जाएगा। तालाब बनने से देवगुराडिय़ा के प्रसिद्ध शिव मंदिर के प्राकृतिक कुंड को भी इसका फायदा मिल सकेगा। हालांकि, कुंड में हमेशा पानी भरा रहता है। वन विभाग के अनुसार तालाब का काम शुरू कर दिया गया है, यह जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। यहां तक पहुंचने के लिए पक्का मार्ग बनने में छह माह लगेंगे। दरअसल, देवगुराडिय़ा को केन्द्र सरकार ने सिटी फारेस्ट के रुप में विकसित करने के लिए मंजूरी दी है। इस पहाड़ को सालभर हरा-भरा रखने के लिए सबसे बड़ी जरूरत पानी की ही है, इसलिए चोटी पर तालाब बनाया जा रहा है। पहाड़ी के बीच-बीच में छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर जल संरचनाएं भी बनाई जा रही है, ताकि पहाड़ी पर लगाए जोन वाले पेड़-पौधों को बारिश के बाद नमी मिल सके।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …