*देपालपुर:-विमल फौजी*
एक युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवक ने शादी करने से मना किया तो युवती ने घर आकर सारी घटना बताई ओर देपालपुर पुलिस थाने पर आकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। देपालपुर नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव अटाहेड़ा जो देपालपुर थाना अंतर्गत है । इस गांव की 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसी गांव के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने पहले तो उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसे भगाकर ले गया।तीन दिन तक बंधक बनाकर उसका रेप किया और जब युवती ने शादी के लिए कहा तो इंकार कर दिया। इससे युवती टूट गई व जैसे तैसे युवती अपने घर पहुची और परिजनो को पुरी घटना बताई। परिजनो ने देपालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर युवक मोहित पिता दिलीप राजपूत के खिलाफ अपहरण व बलात्कार की धारा के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।मामला अनुसूचित जाति की महिला का होने के कारण मामले की जांच भी अजाक पुलिस विभाग के द्वारा की जाना है। वही देपालपुर थाना प्रभारी गोपाल परमार से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मामला युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म किया लड़की उसके साथ प्रेम संबंधों के चलते गई थी लड़की की मना करने पर भी लड़के ने जबरदस्ती कुकर्म किया जिस पर लड़की अपने परिजनों के साथ देपालपुर थाना आकर शिकायत की जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को युवती अपने घर से युवक मोहित के साथ घर पर बिना कुछ कहे चली गई थी जिस पर युवती की मां ने युवती की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी । थाना प्रभारी श्री परमार ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा ।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / प्रेमजाल में फंसाकर।युवती को तीन दिन तक बंधक बनाकर तथा शादी का झांसा देकर करता रहा खोटा काम। ।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …