*इंदौर:-बाबा,*
अस्पतालों में बनने वाले मेडिको लीगल केस यानी एमएलसी में अब डॉक्टरों की हाथ से लिखी रिपोर्ट को मान्य नहीं किया जाएगा। डॉक्टरों को टाइप करके या कम्प्यूटराइज्ड रिपोर्ट देना होगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य संचालनालय ने सभी जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों की लिखावट समझ न आने पर हाइकोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …