*इंदौर:-बाबा*
राज्य शासन द्वारा फल-सब्जी उत्पादन पर बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण और अनुदान मिल रहा है। जिले में प्याज, लहसून आदि के लिए शेडनेट, कोल्ड स्टोरेज, प्लास्टिक मल्चिंग, पाली हाउस जैसी नई तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले में ड्रीप इरिगेशन के 105 और स्प्रिंकुलर सिस्टम के 126 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जिले में किसानों को प्याज का उचित मूल्य दिलाने 1 करोड़ की लागत से 90 प्याज भंडारगृह निर्मित किए गए। जिले में 4 पाली हाउस और 4 शेडनेट हाउस का निर्माण किया गया है। पाली हाउस के जरिए फूलों और सब्जी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभी तक पिछले एक वर्ष में 18 प्रकरण तैयार किए गए। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में नश्वर उत्पादों अर्थात आलू, प्याज के भंडारण की क्षमता में वृद्धि की गई है। उद्यानिकी विभाग का उद्देश्य खेती को लाभ का धंधा बनाना तथा नगदी फसलों को बढ़ावा देना है। उधर, जिले में प्लास्टिक मल्चिंग के 35 प्रकरण बनाए गए हैं। घरेलू बागवानी के तहत 3 हजार 771 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। आलू की उन्नत खेती के लिए 171 हितग्राहियों को प्रेरित किया गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …