*इंदौर:-DNU*
गुजरात में शराबबंदी है। यही कारण है कि यहाँ शराब की तस्करी जमकर होती है। इसका खुलासा बाणगंगा पुलिस को मिली सूचना के बाद की गई कार्रवाई से हुआ है। शराब तस्करों द्वारा ट्रेवल्स संचालको से सांठ गांठ शराब तस्करी का ऐसा मायाजाल बुन रखा था कि पुलिस को खबर नही लग पा रही थी। लेकिन, मिली सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई अब शराब तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गई।
पहली कड़ी में सोमवार देर रात बाणगंगा पुलिस ने बस के ड्रायवर और कंडक्टर को हिरासत में लेकर बस में रखी 6 पेटी शराब जब्त की। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। इंदौर से राजकोट जा रहे यात्रियों के मुताबिक उन्हें नही पता था कि बस में ऐसा कुछ सामान होगा। लेकिन, पुलिस कार्रवाई के चलते करीब 50 यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा है। 3 घंटे बाद पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था भी करवाई। एडीशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लगी है। गिरफ्त में आए ड्रायवर से पूछताछ जारी है। सोमवार देर रात सामने आए इस मामले स्पष्ट हो गया कि गुजरात में शराबबंदी के दावे किए जाते हैं, लेकिन शराब माफिया नए-नए तरीके ईजाद कर गुजरात तक शराब पहुंचा रहे है। इस मामले के सामने आने के बाद एक बड़े गिरोह के पर्दाफाश होने संभावना जताई जा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …