*इंदौर:-बाबा*
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आठ माह बदले खाली कराई गई गोपाल मंदिर क्षेत्र की दुकानों के व्यापारियों को अभी तक निगम ने केवल आश्वासन ही दिया है। त्यौहारी सीजन में उनके सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। इन व्यापारियों को बड़वाली चौकी के पास दुकानें देने की बात कही थी, जिस पर अमल नहीं किया गया। गोपाल मंदिर राजबाड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक खत्री ने बताया कि हम लोग काफी परेशान हैं। जहां से हटाया गया था, वहां पर अब अस्थाई दुकानें लगती है, जिससे इतनी दूर कोई आना पंसद नहीं कर रहा। हमारी माली हालत खराब हो रही है। कई लोग धंधा बंद करने की तैयारी में हैं। कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिले, लेकिन अब तक आश्वासन ही मिले हैं। कल भी मास्टर प्लान की बैठक में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त आशीषसिंह व महापौर मालिनी गौड़ से चर्चा की थी, लेकिन फिर आश्वासन ही मिला। व्यापारियों का कहना है कि अगले दो-तीन माह त्यौहारी सीजन है। ऐसे में जल्द ही हमारी सुध नहीं ली गई तो आर्थिक हालत ओर बिगड़ जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …