*देपालपुर:-विमल फौजी, बाबा यादव*
शहरी दुल्हन ने पति को लगाया चुना।मायके गई तो लौटकर नही आई।ग्राम बनेडिया जावरिया मोहल्ले के युवक को लुटेरी दुल्हन फिर ठगी करते हुए लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गई बताया जा रहा है कि यह शादी के 7 दिनों तक पति के साथ रहने के बाद अचानक मायके जाने का बहाना बनाया और वहां से भाग निकली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हे का नाम निलेश सेवाराम प्रजापत है उसकी शादी 23 जुलाई को इंदौर की गोरी नगर में रहने वाली सपना राजपूत से हुई थी ।इन दोनों के बीच में अन्य दलाल भी है। शादी से पहले दलालों ने ₹80000 लेकर देपालपुर कोर्ट में शादी करवाई थी ।निलेश दुल्हन के साथ देपालपुर के 24 अवतार मंदिर में जाकर धोखेबाज लोगो ने हारफूल पहनाकर शादी की रस्म अदा करवाई।पति सदा चौथ का मंदिर के भगवान के दर्शन व पैर छूने के बाद अपने घर दुल्हन को लेकर आ गया था ।वह दुल्हन गांव में निलेश के साथ 7 दिनों तक उसके घर पर रहे ।तथा सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से उसने किसी और के माध्यम से फोन लगवाया जिसमें कहा गया कि सपना की मां की तबीयत ज्यादा खराब है इस पर सपना के सास व अन्य मोहल्ले वाले को लेकर किराए की गाड़ी लेकर ससुराल इंदौर के लिए रवाना हो गए ।सपना की सास सहित अन्य व्यक्ति उसके घर गोरी नगर स्थित पहुंचे वहां पर सपना ने निलेश को चाय देते हुए बताया कि तुम चाय पियो मैं मम्मी के हाल-चाल जान कर आती हूं ।काफी देर तक सपना कमरे से बाहर नहीं आने पर निलेश ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था घर में कोई अन्य सदस्य भी मौजूद नहीं था ।यह देख पति अचरज में पड़ गया।नीलेश ने बाद आसपास के मोहल्ले के लोगों से पता किया तो पता चला कि सपना लुटेरी दुल्हन है तथा विधवा है तथा उसके 6 बच्चे भी है ।वह दलालों से मिलकर पहले भी ऐसी वारदात कर चुकी है निलेश वह उसकी मम्मी के साथ जा कर देपालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। सूत्रों की माने तो बद्रीलाल गवाह के रूप में केसुर जिला धार का निवासी है व बिचवान अर्जुन इंदौर निवासी है।
*सीधा सादा व भोला- निलेश*
बिल्कुल सीधा साधा युवक है दिन भर मजदूरी करके अपनी बूढ़ी मां का पालन पोषण करता है तथा उसका बड़ा भाई भी मजदूरी करता है उन्होंने निलेश की शादी के लिए किसी और से पैसे की व्यवस्था करके उन्हें दिए थे परंतु लुटेरी दुल्हन ने उनका तहस-नहस कर दिया।
*रीति -रिवाज के साथ की गई थी*
शादी -प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला कि निलेश और सपना की शादी देपालपुर कोर्ट में होने के बावजूद देपालपुर के 24 अवतार मंदिर पर पूरे रस्मोरिवाज के साथ हार फुल पहनाकर किया गया था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी गोपाल परमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हमे आवेदन मिला है उसी के आधार पर जो नाम बताए है उनकी जांच करेंगे व मोबाइल लोकेशन से पता निकालेंगे।
Check Also
मंगलेश्वर महादेव निकले नगर भृमण पर। पड़ते पानी मे प्रजा के हाल जाने।
Spread the loveविमल फौजी देपालपुर। सावन माह का आखिरी सोमवार को मंगलेश्वर महादेव का भी …